शुक्रवार देर शाम प्रेमी युगल ने एक साथ हाथ पकड़ गंगा में छलांग लगा दी। राहगीरों और नाविकों की सूचना पर पहुंची रामनगर व आदमपुर थाने की पुलिस एनडीआरएफ, जल पुलिस के गोताखोरों की मदद से उनकी खोजबीन में जुटी हुई है। पुल पर पल्सर बाइक खड़ी कर गंगा में छलांग लगाने से पूर्व युवक ने अपने मोबाइल से व्हाट्सएप पर स्टेटस डाला कि हम दोनों के इस फैसले में किसी का कोई कसूर नहीं है।
युवक पांडेयपुर का और युवती सोनारपुरा की रहने वाली है। दोनों शादी करने के इच्छुक थे। पांडेयपुर निवासी विनोद गुप्ता के तीन बेटों में दूसरे नंबर का आशीष गुप्ता (30) एक प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग मैनजर था। शाम छह बजे अचानक किसी को बिना कुछ बताए घर से बाइक लेकर निकला। इसी बीच देर शाम सात बजे के बाद सोनारपुरा की रहने वाली युवती रिंकी के साथ बाइक से राजघाट मालवीय पुल पहुंचा। पुल के बीच बाइक खड़ी कर आशीष और रिंकी ने कुछ मिनट तक आपस में सामान्य तरीके से बातचीत कीइसी बीच अचानक आशीष और रिंकी ने एक साथ हाथ पकड़ रेलिंग पर चढ़े और गंगा में छलांग लगा दी।
युवक पांडेयपुर का और युवती सोनारपुरा की रहने वाली है। दोनों शादी करने के इच्छुक थे। पांडेयपुर निवासी विनोद गुप्ता के तीन बेटों में दूसरे नंबर का आशीष गुप्ता (30) एक प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग मैनजर था। शाम छह बजे अचानक किसी को बिना कुछ बताए घर से बाइक लेकर निकला। इसी बीच देर शाम सात बजे के बाद सोनारपुरा की रहने वाली युवती रिंकी के साथ बाइक से राजघाट मालवीय पुल पहुंचा। पुल के बीच बाइक खड़ी कर आशीष और रिंकी ने कुछ मिनट तक आपस में सामान्य तरीके से बातचीत कीइसी बीच अचानक आशीष और रिंकी ने एक साथ हाथ पकड़ रेलिंग पर चढ़े और गंगा में छलांग लगा दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know