औरैया // बिधूना कोतवाली क्षेत्र में रामगढ़ मार्ग पर सवारियां भरने का आरोप लगा बस चालक और परिचालक ने ऑटो चालक की पिटाई कर दी शिकायत पर पहुंची पुलिस ने तीन को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है कोतवाली क्षेत्र के गाँव हमीरपुर निवासी रामू बुधवार दोपहर ऑटो से मरीज लेकर बिधूना से रामगढ़ होते हुए जा रहा था तभी रामगढ़ दिबियापुर मार्ग पर खड़ी बसों के चालक व परिचालकों ने ऑटो रोककर सवारियां भरने का आरोप लगाकर मारपीट शुरू कर दी पिटाई से घायल ऑटो चालक ने कोतवाली पहुंचकर प्राइवेट बस के चालक व परिचालक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है पुलिस ने मारपीट करने के नामजद आरोपी तीन युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचाया है वहीं घटनास्थल के आसपास के लोगों का कहना है कि आएदिन मारपीट होती रहती हैं यदि पुलिस ने जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशांक राजपूत ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। अगर कोई विवाद हुआ है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know