जौनपुर : बारिश में दीवार व मकान गिरने से हुई मौत को लेकर प्रशासन गंभीर है। प्रशासन की तरफ से मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही घायलों का मुफ्त इलाज कराया जा रहा तो खाद्य भी पहुंचाई जा रही है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने बताया कि मृतक के आश्रितों के खाते में दैवीय आपदा के तहत चार लाख रुपये दिए जाएंगे। इसको 48 घंटे के अंदर खाते में आनलाइन ट्रांसफर कर दिया जाएगा। साथ ही सभी घायलों का मुफ्त इलाज कराया जा रहा है। जिनका मड़हा गिरा है उन्हें 95 हजार रुपये दिए जा रहे हैं तो जिनके पास आवास नहीं हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिनके पास छत नहीं है, उन्हें ग्राम पंचायत के सरकारी भवनों में अस्थायी ठहराया जा रहा है। इसके साथ ही उनको 3800 रुपये की सामग्री दी जा रही है, जिसमें कपड़ा से लेकर राशन सामग्री का किट है। किसी को किसी प्रकार की समस्या होगी तो राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर उनकी मदद करेगी। डीएम व एसपी और वह स्वयं सुजानगंज के सरायखानी में मृतक के आश्रितों से मुलाकात की, उनको हर व्यवस्था उपलब्ध करवाई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know