उतरौला (बलरामपुर) 
बलरामपुर व सिद्धार्थ नगर को जोड़ने वाले राप्ती नदी पर बने श्रृंगारजोत पुल का एप्रोच मार्ग कट जाने से वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। इस पुल से होकर पचपेड़वा, बिस्कोहर, इटवा, बांसी जाने वाले दैनिक राहगीरों के लिए समस्या खड़ी हो गई है।
 मंगलवार को ड्रेनेज खंड व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने एप्रोच मार्ग के कटान को रोकने के लिए पेड़ों की टहनियां काट कर डालीं लेकिन पानी के तेज बहाव में यह तरकीब कारगर साबित नहीं हुई। पुल का उत्तरी छोर सिद्धार्थ नगर जनपद में है जबकि दक्षिणी छोर बलरामपुर जिले में स्थित है। दक्षिणी छोर का एप्रोच मार्ग कटने के बाद उस पार से फल, दूध, सब्जी, मावा, मसाले लाने वाले छोटे व्यापारियों के साथ दैनिक आजीविका कमाने आने वाले मजदूरों के लिए भी समस्या उत्पन्न हो गई हैं। नदी का जलस्तर कम होने के बाद कटान की स्थिति गंभीर हुई है। लल्लन, मुकीमुद्दीन, राधेश्याम, अगर समय रहते ठोस इंतजाम न किए गए तो पुल के पिलर्स को भी खतरा पैदा हो सकता है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी भवन, स्वास्थ्य केंद्र, परिषदीय स्कूल व सामुदायिक शौचालय भी कटान की जद में आ सकता है। एसडीएम डॉ. नागेंद्र नाथ यादव का कहना कि मामले की जानकारी दोनों जिलों के संबंधित विभागों को दे दी गई है।
 कट स्टोन लगाकर कटान रोकने का आश्वासन लोक निर्माण विभाग ने दिया है। फिलहाल बंबू क्रेट्स व बालू की बोरियां डाली जा रहीं हैं। जल्दी ही एप्रोच मार्ग ठीक कराकर आवागमन शुरू कराया जाएगा।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने