ग्रामीण इलाकों में फैल रहा है। प्रायगराज के गंगापार में सोरांव तहसील क्षेत्र के इस्माइलगंज में डेंगू खतरनाक हो गया है। 20 दिनों में यहां तीन लोगों की मौत हो गई है। स्वजन के अनुसार इन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, वहीं डेंगू की जांच हुई थी। दूसरी ओर नगर क्षेत्र में भी गंगानगर कछार, बेली और गोविंदपुर में डेंगू का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है डेंगू बुखार की रोकथाम के सभी उपाय दरकिनार हैं। यह बुखार अब शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक फैलता जा रहा है। इस्माइलगंज में डेंगू का प्रकोप करीब तीन सप्ताह से है। हालांकि कुछ लोगों को वायरल फीवर भी हो रहे हैं, जिनमें टायफाइड व मलेरिया की रिपोर्ट आ रही है। वहीं निजी पैथालाजी और अस्पतालों में जांच होने पर सात-आठ लोगों में डेंगू का संक्रमण मिला। इनमें तीन लोगों की 20 दिनों में मौत हो गई। गांव में डेंगू फैलने से लोगों में घबराहट है और दवा का छिड़काव न होने से आक्रोश भी है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know