***डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**
*तमाम किसानों को अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का नहीं मिल रहा है पैसा, कार्यालयों का लगा रहे हैं चक्कर।*

*बीकापुर/अयोध्या*-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा मिलना कुछ किसानों के लिए मुंगेरीलाल के सपने जैसा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का डाटा कृषि विभाग की वेबसाइट पर हिंदी में फीड हो जाने के कारण सैकड़ों किसानों को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि किस्त के पैसे की अभी तक एक फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं हो पाई है। जनपद के बीकापुर, तारुन, मिल्कीपुर सहित लगभग सभी विकास खंडों में यही हाल है। तमाम किसानों द्वारा किसान सम्मान निधि का पैसा पाने के लिए विकास खंड से लेकर जिला मुख्यालय पर कृषि विभाग का चक्कर लगाया जा रहा है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। कई किसानों ने बताया कि उनके द्वारा संशोधन भी करवाया गया है। तथा हिंदी में फीड किए गए डाटा को कृषि विभाग के पोर्टल पर अंग्रेजी में संशोधित कराया जा चुका है। लेकिन फिर भी पैसा नहीं आ रहा है। जबकि कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि कृषि विभाग के पोर्टल पर तो संशोधन हो गया है। लेकिन डाटा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर अपलोड नहीं हो रहा है। जिसके चलते समस्या बनी हुई है। कृषि विभाग के पोर्टल से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर डाटा ट्रांसफर होने के बाद ही वंचित किसानों को किसान सम्मान निधि की किस्त मिल सकेगी। पीड़ित किसानों द्वारा कृषि विभाग पोर्टल पर संशोधित कराए गए डाटा को किसान सम्मान निधि पोर्टल पर ट्रांसफर किए जाने की मांग की है। जिससे उन्हें किसान सम्मान निधि का पैसा मिल सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने