जिला अस्पताल में वायरल बुखार से 16 बच्चे ग्रसित ..
जिले में वायरल बुखार के साथ ही डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड फुल हो गया है। बीमार बच्चों को लेकर आ रहे मरीजों के लिए अतिरिक्त वार्ड की व्यवस्था की गई है। वायरल की चपेट में सर्वाधिक 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे है | जबकि पिछले एक माह में वायरल फीवर से ग्रसित 15 बच्चों को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा चुका है। शुक्रवार को वायरल फीवर से ग्रसित दो और बच्चों को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय राजा ने जिला अस्पताल के चिकत्सकों को अलर्ट कर दिया है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल में 12 बेड का एक और न्यू बच्चा वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें तीन वायरल से और एक बच्चा डेंगू से पीड़ित भर्ती है। अस्पताल में भर्ती बच्चों में अधिकांश को बुखार के साथ सांस फूलने, उल्टी, दस्त, खांसी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know