***डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**
*अयोध्या।*
*बीईओ एवं साथी शिक्षकों से अभद्रता करने पर शिक्षक निलंबित।*
खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर सहित विद्यालय के साथी शिक्षकों से अभद्रता करना एक शिक्षक को महंगा पड़ गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे ने मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसवां खुर्द के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसवां खुर्द प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार गुप्ता को ऑनलाइन प्रशिक्षण में जूम मीटिंग से जुड़े रहने के कारण मना किए जाने के बावजूद भी बार-बार फोन किया जा रहा था। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर के व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर देर शाम फोन करके अमर्यादित ढंग से बात करने के दौरान अभद्रता करते हुए गाली गलौज की गई थी बीते आठ सितंबर को बीईओ कार्यालय में असलहे के साथ पहुंचकर खंड शिक्षा अधिकारी के बारे में पूछताछ करना एवं अपने अमर्यादित आचरण के कारण दो बार निलंबित होने का हवाला देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सियाराम वर्मा द्वारा आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की संस्तुति सहित रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित कर दी गई थी। जिसके आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे ने आरोपी शिक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता पर निलंबन की गाज गिरा दी है।बीएसए ने निलंबित शिक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अमानीगंज से संबंध करते हुए कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश भी दे दिए हैं। बीएसए श्री पांडे ने आरोपी शिक्षक के मामले की जांच हेतु त्रिस्तरीय जांच समिति भी गठित करते हुए 15 दिन के अंदर संयुक्त जांच रिपोर्ट भी मांग लिया है। जांच कमेटी के सदस्यों में खंड शिक्षा अधिकारी मया घनश्याम वर्मा एवं खंड शिक्षा अधिकारी तारुन प्रमोद कुमार उपाध्याय तथा यज्ञ नारायण खंड शिक्षा अधिकारी सोहावल को शामिल किया गया है। बताते चलें कि उक्त निलंबित शिक्षक के आचरण से उनके विद्यालय के स्टाफ सहित बच्चों के अभिभावक भी पूरी तरह से त्रस्त है। यही नहीं इन्हीं अमर्यादित आचरण के चलते उक्त शिक्षक इसके पूर्व भी दो बार निलंबित हो चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know