औरैया // बेला क्षेत्र के याकूबपुर कस्बा में वायरल बुखार और डेंगू के प्रकोप से पीड़ित कई मरीज शहर एवं कस्बों के निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं वहाँ के निवासियों का कहना है कि चारों तरफ अपार गंदगी और जलभराव के कारण बीमारियां फैल रहीं हैं एक ही परिवार के दो से अधिक लोग डेंगू संक्रमित मिले हैं सभी के सैंपलों की रिपोर्ट राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा भेजी गई थी जिसमें सभी को डेंगू की पुष्टि हुई है मरीजों का घर पर ही उपचार चल रहा है टीमें आज दोपहर को याकूबपूर के साथ साथ अन्य गावों में पहुंचेंगी अब कुल डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या 20 से अधिक बताई जा रही है बारिश के बाद तेज धूप और उमस से वायरल का प्रकोप तेजी से फैल रहा है याकूबपुर कस्बे के कई मोहल्लों में 35 से ज्यादा घरों के लोग बुखार से पीड़ित हैं सभी को कई दिनों से बुखार आ रहा है कई लोगों को डेंगू की की पुष्टि भी हो चुकी है याकूबपूर कस्बे के इलाकों में गंदगी और जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है लोगों का कहना है यहाँ का प्रधान कोई साफ सफाई नहीं कराता है जिससे लोग बीमार हो रहे है न ही जलभराव वाले स्थानों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है स्थानीय स्वास्थ्य विभाग का कहना है डेंगू की जाँच किट न होने के कारण जाँच सम्भव नहीं है जहां ऐसी स्थिति है वहाँ स्वास्थ्य टीम भेजी जा रही है सीएमओ औरैया ने बताया कि हमनें स्वास्थ्य टीमें भेजी है जो वहाँ जाकर जाँच करेंगी स्थानीय लोग डरे हुए है और जल्द प्रशासन से गन्दगी दूर कराने एवं लार्वा का छिड़काव कराने की माँग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know