महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 48 घंटे में हॉस्टल खाली करने के फरमान को लेकर छात्रों ने शुक्रवार को हंगामा कर दिया। चीफ प्रॉक्टर कार्यालय पहुंचे छात्रों ने छात्रावास जबरन खाली कराने का आरोप लगाते हुए प्रशासन विरोधी नारे लगाए। अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि सिर्फ वार्षिक परीक्षाएं दे चुके छात्रों को ही छात्रावास खाली करने को कहा गया है। जिनकी परीक्षाएं जारी हैं, वह अभी छात्रावासों में रह सकते हैं।काशी विद्यापीठ में चीफ वार्डेन ने शुक्रवार को आचार्य नरेंद्र देव, लाल बहादुर शास्त्री और जेके महिला छात्रावास के छात्रों को नोटिस जारी कर 48 घंटे में हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए। नोटिस में कहा था कि जिन छात्रों की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं वह कमरे खाली कर वार्डेन को सूचित करें। इसपर छात्र भड़क उठे। कुछ ही देर में दर्जनों छात्रों का हुजूम चीफ प्रॉक्टर कार्यालय तक पहुंच गया। छात्र प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाकर नारेबाजी करने लगे। चीफ प्रॉक्टर प्रो. निरंजन सहाय व अन्य अधिकारियों ने छात्रों को शांत कराया और बताया कि वार्षिक परीक्षा दे रहे छात्र हॉस्टलों में यथावत रह सकते हैं। परीक्षा खत्म होने के बाद उन्हें छात्रावास खाली करना पड़ेगा। इस दौरान परिसर में काफी गहमागहमी रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने