वाराणसी नगरीय क्षेत्र के उपभोक्ताओं को एक अक्तूबर से देवनागरी लिपि में बिजली का बिल मिलने लगेगा। सपा एमएलसी शतरूद्र प्रकाश की ओर से 22 सितंबर को विधान परिषद में उठाए गए सवाल के बाद यह प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।सपा एमएलसी ने बताया कि वाराणसी के 95 प्रतिशत उपभोक्ताओं की भाषा हिंदी है। ऐसे में बिजली का बिल उपभोक्ताओं की भाषा में छापा और वितरित किया जाए। ताकि समझ में आए कि कितनी धनराशि ली जानी है। अब मुख्य अभियंता उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन ने डायरेक्टर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के हवाले से बताया कि एक अक्तूबर से देवनागरी लिपि में बिजली के बिल दिए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में हिंदी भाषा और देवनागरी लिपि में बिल छपाई का काम हो रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know