मुख्य विकास अधिकारी ने किया रायपुर कलस्टर का भ्रमण
कल्पीपारा रेशम फार्म में किया पौधरोपण 
बहराइच 14 सितम्बर। विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत रायपुर कलस्टर में रूर्बन मिशन योजना अन्तर्गत प्रस्तावित, निर्माणाधीन एवं पूर्ण कार्यों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, सहायक निदेशक रेशम एस.बी. सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा विनोद कुमार यादव, यंग प्रोफेशनल अमित गुप्ता के साथ ग्राम टेपरहा, सोहरवा, बिछला, शाहनेवाजपुर तथा कल्पीपारा रेशम फार्म का औचक निरीक्षण किया।
कल्पीपारा रेशम फार्म के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने रेशम धागा इकाई का निरीक्षण कर रेशम धागा निर्माण की बाबत जानकारी प्राप्त की तथा फार्म परिसर में पौधरोपण भी किया। इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम बिछला पहुॅचकर रेशम कीट पालक चेतराम के रेशम कोया उत्पादन सेन्टर का अवलोकन कर कृषक से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। 
रायपुर कलस्टर के भ्रमण के दौरान सीडीओ ने ग्राम टेपरहा का भ्रमण कर निर्माणाधीन कम्युनिटी हाल तथा सोलर कोल्ड स्टोरेज, ग्रामीण स्टेडियम तथा मण्डी के लिए प्रस्तावित कार्यस्थल का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। सीडीओ कविता मीना ने ग्राम सोहरवा का भ्रमण कर निर्मित केला रिपर प्लान्ट, डेरी कलेक्शन सेन्टर तथा अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओ का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को मानक एवं गुणवत्ता के साथ समय से कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सी.डी.ओ. कविता मीना ने ग्राम शाहनेवाज़पुर में समिति द्वारा संचालित मछली तालाब का निरीक्षण कर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों से तालाब संचालन की बाबत आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
                      


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने