औरैया // सहायल सरकार की योजनाओं और गाँव के विकास की हकीकत जांचने के लिए नोडल अधिकारी सहार ब्लाक के पुरवा फकीरे पहुंचे उनके सामने ग्रामीणों ने शौचालय, आवास और राशन न मिलने जैसी शिकायतों का ढेर लगा दिया इस पर उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगाई प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए नोडल अधिकारी अनिल कुमार तृतीय ने जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के साथ सहार ब्लाक पुरवा फकीरे पहुंचकर सफाई, पेयजल, बिजली, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना की हकीकत देखी लोगों से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं। गांव के बाबी चौहान, मुन्नी देवी, प्रेमा देवी, रामदेवी, छुन्नी देवी आदि ने समस्याएं बताईं। समस्याओं का पुलिंदा देख नोडल अधिकारी का पारा हाई हो गया।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know