कलेक्टर डॉ जैन ने किया गंधवानी का अचानक दौरा।
व्यवस्थाओं में सुधार के लिए दिए तत्काल निर्देश।
गंधवानी। धार जिला कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज गंधवानी क्षेत्र का अचानक दौरा कर सभी को चौंका दिया है, तमाम प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। बिना सूचना दिए कलेक्टर सीधे तहसील कार्यालय गंधवानी पहुंचे। वहां कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत कर दस्तावेजों की जांच में जुट गए। उसके पश्चात पदस्थ तहसीलदार सुनील करवरे
को फोन कर पूछा आप कहां है तहसीलदार ने भी नए नंबर से आए फोन को रिसीव कर जामदा भूतिया वैक्सीनेशन प्रोग्राम से लौटकर रास्ते में होने की बात कही। फिर उन्हें बताया गया मैं कलेक्टर जैन बोल रहा हूं आप जल्द कार्यालय पहुंचे। उसके बाद लोक सेवा केंद्र पहुंचकर वहां का जायजा
लिया, व समय सीमा में कार्य किए जाने को कहा।
तत्काल कलेक्टर साहब की गाड़ी नवीन कन्या परिसर पहुंची, वहां हो रहे निर्माण एवं परिसर का जायजा लिया व शासकीय
कन्या परिसर का निरीक्षण कर वाटर फ्लो के ढाल को ठीक करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात कलेक्टर सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे,जहां मरीजों से मिलकर हाल जाने। व्यावस्थाओं को देखा, परिसर में हो रही गंदगी के लिए बीएमओ को फटकार लगाई, एवं साफ सफाई के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया।वही चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहां दी जाने वाली दवाइयों के बारे में चर्चा
की। तथा लेब में पहुंचकर लेब टेक्नीशियन से वहां होने वाली जांचों के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। मौके पर मौजूद अधिकारियों को यहां की साफ सफाई कराकर चिकित्सालय को सुंदर व स्वच्छ रखने के निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know