अम्बेडकर नगर 10 सितंबर 2021। जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

मुख्य विकास अधिकारी समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तथा पी ओ डूडा को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र में जो भी पात्र लाभार्थी हैं उनका लिस्ट तैयार कर लिया जाए।

जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित न हो। 

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पशुपालन, स्वास्थ्य ,खाद एवं रसद ,गन्ना ,पंचायती राज, ग्राम विकास, पीडब्ल्यूडी, समाज कल्याण ,महिला कल्याण, आईसीडीएस, बेसिक शिक्षा, विद्युत,परिवहन तथा राजस्व से संबंधित बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए,

कि शासन की मंशा के अनुरूप जनता की जो भी समस्या पेंडिंग है उनका निस्तारण एक सप्ताह के अंदर कराते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करें, 

अन्यथा की दशा में संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई तय की जाएगी। 

साथ ही साथ उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों की साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, पेयजल, जलभराव की स्थिति को दूर करना तथा एंटी लारवा की छिड़काव एवं विद्यालयों के छतों पर लगे काईयो को साफ कराना सुनिश्चित कराया जाए। 

उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि खंड विकास अधिकारी स्वयं  जाकर जांच करे कि एंटी लारवा का छिडकाव हो रहा है कि नहीं।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद, जिला विकास अधिकारी विरेंद्र सिंह, डी सी एन आर एल एम आर. बी. यादव, अपर उपजिलाधिकारी भरत लाल सरोज, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी,कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने