बरईपार (जौनपुर) : मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के वारी गांव में रविवार की सुबह शारदा सहायक नहर में डूबने से किशोर की मौत हो गई। तलाश के दौरान डूबने वाले स्थान से करीब 300 मीटर दूर वह बेहोशी की हालत में मिला। सीएचसी ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वारी गांव में आने-जाने के लिए नहर पर संकरी पुलिया बनी है। उक्त गांव निवासी रमेश गौतम का 16 वर्षीय पुत्र आशीष गौतम करीब दस बजे पुलिया पर बैठकर नहर में पानी के बहाव को देख रहा था। इसी दौरान असंतुलित होकर नहर में फिसलकर डूब गया। खबर लगते ही रोते-बिलखते स्वजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण पुलिस को सूचना देकर उसकी तलाश में जुट गए। मौके पर पहुंचे एसआइ गोपाल तिवारी वर्दी निकालकर खोजने के लिए नहर में कूद पड़े। करीब तीन घंटे मशक्कत के बाद डूबने वाली जगह से तीन सौ मीटर दूर नहर में सरपत के झुरमुट के पास से आशीष को खोज निकाला। उसे तुरंत बाइक से सीएचसी मछलीशहर ले जाया गया। मछली पकड़ते समय नदी में डूबने से व्यक्ति की मौत
जासं, मुफ्तीगंज (जौनपुर) : बेलांव घाट पर रविवार की सुबह गोमती नदी में मछली मारने के दौरान व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेलांव गांव निवासी 50 वर्षीय पन्नालाल वर्मा मछली मारने घाट पर गए थे। गहरे पानी में चले जाने से उफनाई नदी में डूब गए। खबर लगते ही केराकत व जफराबाद थानों की पुलिस आ गई। तलाश में गोताखोरों को लगाया गया। करीब घंटे भर बाद घटनास्थल से कुछ दूरी पर शव मिल गया। मृत पन्नालाल वर्मा मनरेगा मजदूरी करते थे। मृतक के तीन पुत्रियां व एक पुत्र है। अभी वह एक बेटी के ही हाथ पीले कर सके थे। स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know