परदर्शी और जवाबदेह सरकार ने पूरे किये सफलता के साढ़े चार वर्ष : सांसद बहराइच
बहराइच 19 सितम्बर। उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के संकल्प के साथ मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश के हर गॉव हर शहर का विकास हुआ है।
सांसद श्री गोंड ने कहा कि इण्डिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड-2020, प्रधानमंत्री आवास योजना, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना तथा स्वच्छ भारत मिशन, पी.एम. किसान सम्मान निधि, पी.एम. स्वनिधि योजनान्तर्गत स्ट्रीट वेन्डर्स को लाभान्वित करने, सौभाग्य योजना में विद्युम कनेक्शन देने, गन्ना, चीनी, गेहूॅ, आलू, हरी मटर, इाम, ऑवला और दुग्ध के उत्पादन इत्यादि में उत्तर प्रदेश ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा ईज़ ऑफ डुईंग बिजनेस रैंकिंग में देश में दूसरा स्थान हासिल करने के साथ-साथ नौकरी एवं रोज़गार सृजन कार्यक्रमों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान बेरोज़गारी की दर जो वर्ष 2017 में 17.5 प्रतिशत थी वह मार्च 2021 में घटकर 4.1 रह गई है। 
सांसद श्री गोंड ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान जनपद में 3701 युवाओं को नौकरी दी गयी। जिसके अन्तर्गत चिकित्सा विभाग में कुल 713 लोगों को नौकरी दी गयी है, जिसमें 45 चिकित्सक, 09 आयुष चिकित्सक, 17 फार्मासिस्ट, स्थायी स्टाफ नर्स 06, स्टाफ नर्स संविदा के 33, सी.एच.ओ. के 222, ए.एन.एम. 330 तथा अन्य स्पेशलिस्ट के 21 पदों पर भर्ती की गयी। इसके अलावा होम्योपैथिक विभाग में 12 चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग में 2770 सहायक अध्यापक, सिंचाई विभाग में 116 लोगों को नौकरी प्रदान की गयी जिसमें सहायक अभियन्ता के 18, अवर अभि. के 65, कनि.सहा. के 08 तथा 25 अन्य पदों पर भर्ती की गयी है। ग्राम्य विकास विभाग में ग्राम विकास अधिकारी के 47 व पचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत अधिकारी के 43 पदों पर भर्ती की गयी है। 
श्री गोंड ने बताया कि फसल ऋण मोचन योजना के तहत जनपद में 98945 लघु एवं सीमान्त कृषकों के रू. 49.16 करोड़ के ऋण माफ किये गये हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 135934 एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 8462 तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 2047 पात्र लोगों को आवास उपलब्ध कराया गया है। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत 485384 शौचालयों के साथ-साथ 1036 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 318419 लोगों को लाभान्वित किया गया है। जबकि सौभाग्य योजना के तहत 9064 मजरों का ऊर्जीकरण किया गया।
सांसद श्री गोंड ने बताया कि नगर क्षेत्र में संचालित अमृत पेयजल योजना अन्तर्गत पुरानी एवं नई वितरण प्रणाली हेतु स्वीकृत 10220 नग गृह जल संयोजन का कार्य कराया जा चुका है। जबकि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 210 नग पाइप पेयजल योजनाओं का कार्य पूर्ण कर संचालित किया जा रहा है। सांसद ने बताया कि बेजोड़ कोविड प्रबन्धन के तहत जहॉ प्रदेश में 09 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं जनपद में भी कोरोना टीकाकरण के तहत अच्छा कार्य हो रहा है। जिले में अब तक 1388289 लोगों को प्रथम डोज़, 235489 लोगों को दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। 
श्री गोंड ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 510741 कृषकों को रू. 755.16 करोड़ का लाभ दिया गया। जिले के 354414 लोगों को उज्ज्वला योजना, सामूहिक विवाह योजना के तहत 1726 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया है। कौशल विकास योजना के तहत 7192 लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ 32 रोजगार मेलों के आयोजन से 4712 लाभार्थियों को समायोजित भी कराया गया। इसके अलावा गरीब कल्याण रोजगार योजनान्तर्गत जनपद में 3659505 लोगों को लाभान्वित भी किया गया है। 
सांसद श्री गोंड ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कुल 51438 कृषकों को रू. 2033.38 करोड़, स्वामित्व योजना के तहत 15188 तथा प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना अन्तर्गत 91969 लोगों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य में पारदर्शी और जवाबदेह सरकार लोगों को बिना किसी भेदभाव के लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी व सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
                      



हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने