गढ़वल से सिंघलपट्टी मार्ग पर बनी पुलिया कई जगह धंसी
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकर नगर। जहांगीरगंज विकास खंड क्षेत्र के गढ़वल से सिंघलपट्टी संम्पर्क मार्ग के बीच बनी पुलिया कई जगह धंस चुकी है। बीच सड़क पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं। राहगीर जान जोखिम में डालकर उसी रास्ते से आने जाने पर मजबूर हैं। वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण लोगों मे रोष व्याप्त है।
राजेसुल्तानपुर से गढ़वल कम्हरिया तक कई विद्यालय एवं बैंक मौजूद हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में तरह-तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी रास्ते से हजारों लोगों का प्रतिदिन आना जाना होता है। लोग जान जोखिम में डालकर उस टूटी पुलिया से जाने को मजबूर हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना है। गढ़वल से सिंघल पट्टी बीच रास्ते की पुलिया से बैंक, बाजार, अस्पताल व अन्य जगहों पर इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधियों की अदूरदर्शिता एवं अनदेखी का दंश झेलने पर मजबूर हैं। आवागमन को बाधित करने वाली पुलिया की मरम्मत या निर्माण की तरफ जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know