महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक सितंबर से 30 सितंबर तक चल रहे राष्ट्रीय पोषण माह दिवस कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को विकासखंड गैड़ास बुजुर्ग परिसर में किया गया।
सीडीपीओ ममता गुप्ता ने बताया कि
कार्यक्रम के तहत तीस सितंबर तक खंड में के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों, किशोरियों व महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जानकारी दी जा रही है।
पोषण माह के तहत किशोर लड़कियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को जागरूक तथा स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।
साथ ही बच्चों की ऊंचाई, किशोर लड़कियों और गर्भवती माताओं के वजन की जांच की जा रही है।
महिला संगोष्ठी का आयोजन कर गर्भवती माताओं व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को विशेष स्वास्थ्य सलाह, स्वच्छता, स्वस्थ आदतें, पोषण और स्वच्छता प्रचार गतिविधियों के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है।
आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा शिशु देखभाल और परिवार नियोजन के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में अल्प पोषण, कम वजनी बच्चों के जन्म तथा किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं तथा बच्चों में रक्त की कमी को दूर करना मुख्य रूप से शामिल है। एक माह तक चलने वाले विशेष पोषण माह की इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाकर साफ-सफाई तथा पोष्टिक आहार के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना है।
इस दौरान गैड़ास बुजुर्ग ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी, सहायक कलेक्टर/ खंड विकास अधिकारी नेहा बंधु समेत अनेक आंगनवाडी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know