NCR News: सरकारी तंत्र में सबसे कठिन काम अगर किसी सरकारी कर्मचारी का है तो वह पुलिस के मित्रों का है। यह बात देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के 51वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में व्यक्त किया।अमित शाह ने कहा कि लोकतंत्र हमारा मूल स्वभाव है, अगर कोई कहता है कि लोकतंत्र 15 अगस्त 1947 के बाद या 1950 में संविधान अपनाने के बाद आया है तो यह गलत है। उन्होंने कहा कि गांवों में पहले भी पंच परमेश्वर हुआ करते थे। हजारों साल पहले गुजरात के द्वारका में यादवों का गणतंत्र था, बिहार में गणतंत्र रहा। इसलिए लोकतंत्र हमारे देश का स्वभाव रहा है।अमित शाह ने कहा कि कानून व्यवस्था को ठीक रखने का काम पुलिस का है। पूरे सरकारी तंत्र में सबसे कठिन काम अगर किसी सरकारी कर्मचारी का है तो वह पुलिस के मित्रों का है। उन्होंने कहा कि कहा कि कोई भी संस्था हो, वह अपने क्षेत्र के अंदर 51 साल तक अपनी प्रासंगिकता को बना सकता है। अगर अपनी प्रासंगिकता को बनाए रखता है तो उसका मतलब है उसके काम में प्रासंगिकता और दम दोनों हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know