कृषि उपज मंडी देवेंन्द्र नगर में खरीदी ना होने के कारण देवेंन्द्र नगर छेत्र के किसान परेसान
मजबूरी में दूसरे सहर या स्थानीय व्यापारियों को बेच रहे अपना अनाज
पन्ना देवेंन्द्र नगर (कैलाश पाण्डेय की रिपोर्ट)
देवेंन्द्र नगर में देखने के लिए तो बहुत आलीशान एवं बड़ी कृषि उपज मंडी बनी हुई है किंतु स्थानीय व्यापारी एवं मंडी पताबन्धन की साठगांठ से मंडी में खरीदी नही होती है सालेहा रोड में राइस मिल से लेकर डड़बरिया मोड़ तक गल्ला व्यापारियों की दुकान सजी हुई है लेकिन उनका निरीक्षण आज तक नही किया गया किसान जो गल्ला बेचने आते है उन्हें मंडी चालू ना होने के कारण माटी मोल अपना गल्ला इन व्यापारियों को देना पड़ता है मंडी प्रबंधन द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नही की गई मंडी प्रबंधन की लापरवाही की खबर कुछ दिन पूर्व मीडिया में प्रकाशित होने की वजह से कलेक्टर महोदय के संज्ञान में बात लेने पर मंडी के अंदर हारबेस्टर संचालकों के डेरा को उठवाया गया था किंतु मंडी में खरीदी ना होने के कारण छेत्र के किसान कलेक्टर महोदय सर से एआस लगाये बैठे है कि उनके द्वारा नियमित मंडी चालू करवा दी जाएगी
देवेंन्द्र नगर मंडी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मृत हो चुकी है छेत्र के किसानों की माग है कि जल्द ही मंडी चालू करवा दी जाय
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know