*कृषक मेले में कृषकों को पराली जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारें में बताया गया*
दिनांक 29 सितम्बर, 2021
बलरामपुर। आज दिनांक 29 सितम्बर को प्रमोशन आॅफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईजेशन फाॅर इन-सीटू मैनेजमेन्ट आॅफ क्राॅप रेजीड्यू योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी एवं कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी का आयोजन विकास भवन प्रांगण में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कु0 आरती तिवारी, अध्यक्षा जिला पंचायत बलरामपुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम मंे कृषकों के खेतों में पराली को सड़ाने/जैविक उर्वरक में परिवर्तित करने हेतु अध्यक्षा जिला पंचायत बलरामपुर द्वारा कृषकों से आह्वाहन करते हुये पराली न जलाने की शपथ दिलायी गयी। साथ ही प्रगतिशील कृषक अजय प्रताप पाण्डेय विकास खण्ड हर्रैया-सतघरवा आदि किसानों को निःशुल्क डिकम्पोजर का वितरण किया गया। जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा धान की फसल में लगने वाले रोग कीट प्रबन्धन की समुचित जानकारी दी गयी। उप कृषि निदेशक, बलरामपुर द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में प्रतिनिधि अध्यक्ष जिला पंचायत बलरामपुर एंव प्रवीण सिंह प्रतिनिधि ब्लाॅक प्रमुख तुलसीपुर प्रतिनिधि ब्लाॅक प्रमुख हर्रैया-सतघरवा द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त गोष्ठी में जनपद स्तरीय अधिकारी प्रभाकर सिंह उप कृषि निदेशक, आर0पी0 राना जिला कृषि अधिकारी, इन्देशु गौतम जिला कृषि रक्षा अधिकारी, लाल बहादुर मौर्य जिला उद्यान अधिकारी, सूबेदार यादव उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी तुलसीपुर, सोम प्रकाश गुप्ता उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी बलरामपुर सदर, सुभाष चन्द्र भूमि संरक्षण अधिकारी, ए0के0 वर्मा क्षेत्रीय प्रबन्धक इफ्को बलरामपुर ऐ0के0 पाण्डेय कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र पचपेड़वा एवं जनपद के अग्रणी व प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे।
-----------------------------
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know