शादी अनुदान योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
अन्य पिछड़े के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
बहराइच 16 सितम्बर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) अन्य पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के लिए संचालित शादी अनुदान योजना हेतु आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं। इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए वेबसाइट शादीअनुदान डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
श्री कुमार ने बताया कि शादी अनुदान योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन अरने के उपरान्त हार्डकापी जिस पर आवेदक के हस्ताक्षर/अंगुठा निशानी लगे हों संलग्नकों सहित सम्बन्धित विकास खण्ड/तहसील कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं। श्री कुमार ने बताया कि शादी अनुदान पात्रता हेतु आवेदन वित्तीय वर्ष 2021-22 में शादी की तिथि से 03 माह पूर्व एवं 03 माह पश्चात् तक किया जा सकता है। योजना से सम्बन्धित अन्य जानकारी विकास भवन स्थित पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बहराइच के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know