अंबेडकरनगर 22 सितंबर 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा विकासखंड भियांव अंतर्गत ग्राम भियावं दरगाह के ग्राम वासियों द्वारा पूर्व में किए गए शिकायत को लेकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा दरगाह के समिति के लोगों से दरगाह के निर्माण व आने वाले श्रद्धालुओं के बारे में पूछताछ की की गई। समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि यह निर्माण लगभग 600-700 वर्ष पूर्व हुआ था। जिसके अंदर 5 कब्रे हैं। जिसमें मुख्य कब्रगाह मीर मसूद हमदानी उर्फ मीरा बाबा का है। तथा उसके आस-पास चार अन्य कब्रे है जो क्रमशः शहजादी करीमुननिशा उर्फ शहजामा, सैयदशाह हुसैन मजली कतार उर्फ कोतवाल बाबा, सैयद बुराहुद्दीन उर्फ बैरहना बाबा, कमरुन्निसा बीवी उर्फ कालका मां की कब्रे हैं। जिसके लिए आस-पास के लोगों के साथ अन्य जिले व प्रदेश के श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं से जिलाधिकारी द्वारा पूछताछ की गई जो कि बिहार से आए हुए थे। श्रद्धालुओं ने बताया यहां आने से लोगों की परेशानियां दूर हो जाती हैं।
इसके उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा विकासखंड भियांव के अंतर्गत मजीरा पुरवे में स्थित तालाब व मौलाना सफ़रूद्दीन शाह मजार का निरीक्षण किया गया। मौके पर तालाब में कुछ दिन पूर्व स्नान करते समय एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी। जिस कारण अब तालाब में स्नान करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है साथ ही मजार के केयरटेकर को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि तालाब में किसी श्रद्धालु या अन्य व्यक्ति को स्नान न करने दिया जाए। निरीक्षण के दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी जलालपुर अभय पांडे उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know