ब्रेकिंग
एक दिन की बारिश ने आधे लखनऊ को डुबो दिया
हजरतगंज के बालू अड्डे का बुरा हाल पूरा मोहल्ला पानी में डूबा
घरों में पानी का जलभराव घुटने बराबर घरों में घुसा पानी
जिला प्रशासन और नगर निगम की बड़ी लापरवाही
कुछ ही महीनों पहले गंदा पानी पीने से बालू अड्डे में हुई थी 2 बच्चों की मौत
फिर भी नहीं जागा प्रशासन और नगर निगम
पॉश इलाकों से लेकर गाली कूचों में बाढ़ की हालत
घरो के बेडरूम किचेन तक घुस गया पानी
मौसम एलर्ट होने के बाद भी नही एलर्ट हुआ ज़िला प्रशासन
घरो में सड़कों पर नव चलने जैसी स्थिति
हजरतगंज के बालू अड्डा, मॉल एवेन्यू अलीगंज इन्दिरानगर , जानकीपुरम सहित कई इलाके जलमग्न
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know