एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनाई गई
महिलाओं व पुरुषों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया
महेशचंद्र गुप्ता हिंदी संवाद
अंबेडकरनगर । विकासखंड कटेहरी के ब्लॉक परिसर में एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भाजपाइयों ने श्रद्धा पूर्वक धूमधाम से मनाई इस अवसर पर लोगों को सम्मानित भी किया गया।
कटेहरी ब्लॉक परिसर में आयोजित समारोह में कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद व कटेहरी ब्लाक प्रमुख अनिल वर्मा उर्फ मौसम वर्मा खंड विकास अधिकारी अनुपम सिंह कटेहरी ब्लाक एसडीआई एडीओ पंचायत साधु शरण वर्मा विजय नारायण शुक्ला श्रवण क्षेत्र मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा,विकास सिंह अभिमन्यु अग्रहरी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन कर उन्हें नमन किया पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों के अनुरूप पांच महिलाओं व पुरुषों को राशन किट एवं अन्य सामान भी मुहैया कराया पूर्व मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया समारोह में मौजूद सभी लोगों को पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद ने सुंदरकांड की प्रतियां भी भेट की पूर्व मंत्री श्री निषाद ने कहा कि सभी महापुरुषों के जीवन से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है और हम भी उनके द्वारा किए गए महान कार्यों का अनुशरण कर अपने जीवन को सुंदर बना सकते हैं और समय रूपी बालू पर अपने पग चिन्ह रखते हुए दूसरों को भी प्रेरित कर सकते हैं। समारोह में मौजूद सभी वक्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन वृतांत पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला अंत में पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर
कटेहरी सफाई ब्लॉक संघ अध्यक्ष सोमनाथ कनौजिया भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा व मंडल मीडिया प्रभारी अतुल द्विवेदी आदि कार्यकर्ता गण मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know