***डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ***
*सीएचसी बीकापुर रात की इमरजेंसी में दो युवकों ने करीब 1 घंटे तक किया जमकर हंगामा, पुलिस दिखीं नर्वस।*


सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीकापुर में शराबियों की दबंगई और हरकत से रात में इमरजेंसी ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को भारी असुविधा एवं असुरक्षित तरीके से ड्यूटी पूरी करनी पड़ रही है। बुधवार की रात अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे दो युवकों ने करीब 1 घंटे तक जमकर हंगामा किया। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक सतीश चंद्रा, स्वास्थ्य कर्मियों एवं महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी। चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा खुद को कमरे में बंद करके पीआरबी पुलिस को फोन किया गया। मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस भी युवकों के सामने असहाय नजर आई। युवकों द्वारा पीआरबी पुलिस के साथ भी नोकझोंक शुरू कर दी गई। फिर सूचना कोतवाली में दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम दोनों युवकों को किसी तरह काबू में करके पकड़ कर कोतवाली ले गई। दोनों युवक कोतवाली क्षेत्र के ही अलग-अलग गांव के निवासी बताए जाते हैं। यूको द्वारा की गई हरकत का पूरा कारनामा अस्पताल की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है। चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि दोनों युवक शराब के नशे में थे। गुरुवार सुबह चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा तहरीर कोतवाली में दी गई है। इस संबंध में अधीक्षक अब्दुल खतीब अंसारी ने बताया कि अराजक तत्वों की हरकत से इस तरह रात की इमरजेंसी में चिकित्सा और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ड्यूटी करना असंभव लग रहा है। शीघ्र ही मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिलाधकारी एवं एसएसपी से मिलकर कार्रवाई करने की मांग तथा रात में इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती की मांग की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने