उतरौला
इकौना में बौद्ध परिपथ पर तहसील के पास जायरीन से भरी टेम्पो सड़क किनारे पड़े  ईंट के ढेर से टकरा कर हाइवे पर पलट गई। सामने से आ रहे  ट्रक ने सभी को रौंद दिया। 
हादसे में मां बेटे समेत  पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई।दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। एसपी इकौना अरविंद कुमार मौर्य ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। बौद्ध परिपथ पर शुक्रवार रात दस बजे पहिया पंचर होने से सड़क किनारे ईंट से लदी ट्राली खड़ी थी। ट्राली के ऊपर लदी कुछ ईंटें उतार कर सड़क पर रख दिया गया था। बलरामपुर जिले के  पिडिया बुजुर्ग गांव के  नौ लोग टेम्पो में सवार होकर बहराइच दरगाह से मुंडन करा कर वापस लौट रहे थे। तहसील के पास अचानक  सामने से आ रहे ट्रक की लाइट टेम्पो चालक की आंखें चौंधिया गई। टेम्पो सड़क किनारे पड़े ईंट के ढेर पर चढ़कर दाहिने तरफ हाइवे पर सवारियों को लेकर पलट गया। एक-एक कर सभी हाइवे पर गिर गए। इसी दौरान सामने से आ रहा ट्रक सबको रौंदते हुए बहराइच की ओर फरार हो गया। मृतकों में  पिड़िया बुजुर्ग निवासी निजामुद्दीन पुत्र समीउल्लाह (35), किताबुन्निसा पत्नी समीउल्लाह (70 ) रुबीना पुत्री अकरम (25), साफिया पत्नी इलाही (50), परवीन पुत्री रईस(25) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इकौना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। 
एंबुलेंस से  सभी घायलों को सीएचसी इकौना पहुंचाया गया। सायरा बानो, आसमा व  वसीउद्दीन का इलाज चल रहा है। देर रात एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। 
एसपी इकौना ने बताया कि सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। तीन गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के संबंध में इकौना थाने में गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने