NCR News:ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-28 में मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापना का रास्ता साफ हो गया। इसके लिए केंद्र सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। औषध, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र भेजा और 90 दिन के भीतर डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजक्ट रिपोर्ट) भेजने के निर्देश दिए हैं। इस पार्क में देश में ही मेडिकल उपकरण निर्माण किए जा सकेंगे और विदेश से आयात की निर्भरता कम होगी।भारत में अभी 70 फीसदी से अधिक मेडिकल उपकरण विदेश से आयात किए जाते हैं। मेडिकल डिवाइस पार्क में विश्वस्तरीय कॉमन फैसिलिटी सेंटर भी स्थापित किया जाएगा जिसमें टेस्टिंग, क्वालिटी चेकिंग आदि की भी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें लगभग 15000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know