गौ माता ने जान देकर बचाई मालिक के बेटे की जान
सुजौली/बहराइच।। एक तेंदुए ने गांव में घुस कर किया अच्छी दुधारू नस्ल की गाय की बछिया को बनाया अपना निवाला लिया और उसकी मौत हो गई जिला बहराइच थाना सुजौली ग्राम सभा मटेही मे रात्रि करीब 11 बजे तेंदुए ने अच्छी नस्ल की दुधारू पशु की वयस्क बछिया को अपना निवाला बना लिया बछिया स्व. कुलवंत सिंह बाबा की है जो अपने घर के पास बनी घारी (गाय आदि के रहने का स्थान)में बँधी थी और कुलवंत बाबा के बेटे बाहर ही सो गए थे तभी एक तेंदुए की आहट मिली तो बछिया ने रस्सी तोड़ कर बाबा के बेटे के चारपाई के पास खड़ी हो गई और बेटे की जान बचाने का प्रयास करने लगी तभी तेंदुए ने बाबा के बेटे पर आक्रमण कर दिया तो बाबा के बेटे गुरप्रताप सिंह को बचाने के लिए दुधारू गाय की बछिया जोकि 1 साल के अंदर दूध देने लगती तेंदुए के सामने आ गई और दोनों में थोड़ी देर तक मुठभेड़ हुआ आखिर में तेंदुए ने उसे ही अपना शिकार बना लिया और किसी तरह गुरप्रताप सिंह की किसी तरह बचकर घर के अंदर भाग गए और अपनी जान बचाई हालाकि बछिया की मौत हो गई आपको बता दे आए दिन निशान गाड़ा रेंज और करतर्निया रेंज में तेंदुए के हमले आम हो गए हैं वन विभाग द्वारा इस संबंध में ध्यान देते हुए जंगल के किनारे बसे हुए गावो के किनारे किनारे जालिया लगवा देनी चाहिए ताकि जंगली जानवर गांव में ना आ पाए आज भारत देश में गौ माता के नाम से जानी जाने वाली गौ माता ने अपने बच्चे की जान बचाई। गुरप्रताप सिंह ने वन विभाग को जाकर स्वयं सूचना वन विभाग ने जांच शुरू कर दिया है।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know