औरैया // दो पालियों में स्कूलों का संचालन बंद किए जाने की मांग पूरी न होने से नाराज शिक्षकों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार किया प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के आवाहन पर बुधवार सुबह 10 बजे स्कूलों के गेट पर शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमाकांत दीक्षित ने बताया कि प्रदेश सरकार हठधर्मी रवैया अपनाए है दो शिफ्टों में विद्यालय का संचालन कराने का आदेश पारित कर शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है यदि शीघ्र स्कूलों का समय न बदला गया तो 20 सितंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 11 से दो बजे तक प्रदर्शन होगा जुलूस निकालने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा बुधवार को आयोजित प्रदर्शन में संरक्षक प्रेम नारायण दुबे, जिला मंत्री होशियार सिंह, कृष्ण मोहन उपाध्याय, चंद्र प्रकाश शर्मा, रामजीवन मिश्रा, नवीन कुमार तिवारी, शिव प्रकाश दुबे, लता श्रीवास्तव, करुणा पांडेय, सुधीर कुमार दुबे, रामशरण मिश्रा, संतोष तिवारी, भगवान दास, महेश चंद्र पाल, अरविंद दुबे, सुजीत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know