सोमवार को उतरौला तहसील अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम तिलखी बढ़या,नगरिया के दर्जनों ग्रामीणों ने उतरौला तहसीलदार नरेंद्र राम के लिपिक को शिकायती पत्र देकर बाढ़ राहत पैकेट दिए जाने की मांग की है।
आक्रोशित ग्रामीण सोमवार सुबह ही तहसील पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार उतरौला से मिलने के लिए घंटों प्रयास किया। किसी उच्च अधिकारी के ना मिलने पर लिपिक को ही मांग पत्र सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम तिलखी बढ़या, नगरिया बाढ़ प्रभावित गांव है। गांव के चारों तरफ पानी भरा हुआ है। बाजार से लोगों का संपर्क टूट गया है। खाना बनाने व खाने पीने की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रशासन व जनप्रतिनिधि की तरफ से किसी प्रकार की कोई बाढ़ राहत पैकेज उपलब्ध नहीं कराया गया है। घर में रखा लकड़ी राशन पानी में भीग चुका है। अगर यही हाल रहा तो ग्राम वासियों को भूखे पेट रात गुजारनी पड़ेगी।
बाढ़ के इस विकट विभीषिका को देखते हुए गांव में शीघ्र बाढ़ राहत पैकेट वितरित कराया जाना नितांत आवश्यक है।
फूलचंद, राममिलन, केदारनाथ, निजामुल्ला, पुष्पा देवी, मालती देवी, जन्नतुननिशा, हकीकुन्नीसा, अयूब हसन, ज्ञानमती, गेंदा देवी, मीना, दुलारी, बाल गोविंद, सावित्री, मुन्नी देवी, लक्ष्मी देवी, कंचन, कलावती, चंदन समेत दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know