एसआईटी गठित होने के बाद अब मालिकों और सहयोगियों के संपत्तियों के बारे में कमिश्नरेट पुलिस ने ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही वाराणसी जिले के सैकड़ों लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने वाली रियल इस्टेट की शाइन सिटी सहित अन्य ऐसी फ्रॉड छह कंपनियों के बारे में भी पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है।
जमीन की फर्जी रजिस्ट्री, प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर कार व गोल्ड दिलाने से लेकर देश विदेश तक टूर कराने का झांसा देकर अरबों की ठगी करने वाली शाइन सिटी की जांच आईओडब्ल्यू भी कर रही है, हालांकि कमिश्नरेट पुलिस ने भी अब अपने स्तर से जांच आगे बढ़ा दिया है।धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में 2018 से फरार 75-75 हजार के इनामी साइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम व एमडी आसिफ नसीम दोनों भाइयों पर वाराणसी व लखनऊ में 75-75 हजार का इनाम भी घोषित है। शाइन सिटी पर कैंट थाने में 32 मुकदमे दर्ज हैं।
जमीन की फर्जी रजिस्ट्री, प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर कार व गोल्ड दिलाने से लेकर देश विदेश तक टूर कराने का झांसा देकर अरबों की ठगी करने वाली शाइन सिटी की जांच आईओडब्ल्यू भी कर रही है, हालांकि कमिश्नरेट पुलिस ने भी अब अपने स्तर से जांच आगे बढ़ा दिया है।धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में 2018 से फरार 75-75 हजार के इनामी साइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम व एमडी आसिफ नसीम दोनों भाइयों पर वाराणसी व लखनऊ में 75-75 हजार का इनाम भी घोषित है। शाइन सिटी पर कैंट थाने में 32 मुकदमे दर्ज हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know