रहीमपुर नई बस्ती मोहल्ले में रविवार सुबह बड़े भाई ने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी की हथौड़े से वारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बड़ा भाई और उसकी पत्नी घर से भाग निकले। रोज के घरेलू झगडे़ और आपसी रंजिश में हुई हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची लोहता पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और सीओ सदर ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित कीं। मां जुलेखा की तहरीर पर आरोपी बेटे और बहू के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है
पुलिस के अनुसार, भदोही के स्वर्गीय महबूब अली का परिवार छह-सात साल पूर्व लोहता के नई बस्ती में आकर बस गया था। महबूब अली के पांच पुत्र हैं। एक दुबई में रहता है, चार रहीमपुर में रहते हैं। बेटों में तीसरे नंबर का नियाज भदोही में एक वारदात के बाद से जेल में निरुद्ध है। घर में बड़ा भाई निजामुद्दीन, छोटा भाई निसार व नसीर रहते हैंनिजामुद्दीन और निसार के बीच कई माह से मनमुटाव चल रहा था। सुबह नौ बजे निजामुद्दीन उर्फ मुन्ना की सात वर्षीय बेटी शाइस्ता खाना मांग रही थी तो निसार उर्फ सीपू(35) की पत्नी खुशबू(30) ने थाली में खाना लाकर परोस दिया। जबकि दोनों भाइयों का किचन (रसोईघर) अलग-अलग है। यह देखते ही नियाजुद्दीन और उसकी पत्नी शहजादी ने खुशबू का विरोध किया कि तुमने मेरी बेटी को क्यों खाना दिया।बात पर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ तो तब तक निसार बीच में पड़कर समझाने का प्रयास करने लगा। दोनों का विवाद छत पर हो रहा था। तभी एक धारदार रॉड से निजामुद्दीन ने निसार के गर्दन पर वार कर दिया और पास में रखे हथौड़े से सिर पर वार किया। पति को बचाने आगे आई खुशबू को भी गुस्से में निजामुद्दीन ने हथौड़े से सिर पर वारकर लहूलुहान कर दिया। चीख पुकार सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ दंपती को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, भदोही के स्वर्गीय महबूब अली का परिवार छह-सात साल पूर्व लोहता के नई बस्ती में आकर बस गया था। महबूब अली के पांच पुत्र हैं। एक दुबई में रहता है, चार रहीमपुर में रहते हैं। बेटों में तीसरे नंबर का नियाज भदोही में एक वारदात के बाद से जेल में निरुद्ध है। घर में बड़ा भाई निजामुद्दीन, छोटा भाई निसार व नसीर रहते हैंनिजामुद्दीन और निसार के बीच कई माह से मनमुटाव चल रहा था। सुबह नौ बजे निजामुद्दीन उर्फ मुन्ना की सात वर्षीय बेटी शाइस्ता खाना मांग रही थी तो निसार उर्फ सीपू(35) की पत्नी खुशबू(30) ने थाली में खाना लाकर परोस दिया। जबकि दोनों भाइयों का किचन (रसोईघर) अलग-अलग है। यह देखते ही नियाजुद्दीन और उसकी पत्नी शहजादी ने खुशबू का विरोध किया कि तुमने मेरी बेटी को क्यों खाना दिया।बात पर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ तो तब तक निसार बीच में पड़कर समझाने का प्रयास करने लगा। दोनों का विवाद छत पर हो रहा था। तभी एक धारदार रॉड से निजामुद्दीन ने निसार के गर्दन पर वार कर दिया और पास में रखे हथौड़े से सिर पर वार किया। पति को बचाने आगे आई खुशबू को भी गुस्से में निजामुद्दीन ने हथौड़े से सिर पर वारकर लहूलुहान कर दिया। चीख पुकार सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ दंपती को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know