*बालक का गला रेत कर हत्या का प्रयास,हाथ की नस भी काटी*
*बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट: राम कुमार यादव*
जनपद बहराइच।। बुधवार की शाम लगभग 05: 30 बजे कौड़हा/ ठकुराइन पुरवा गांव निवासी सात वर्षीय बालक का अज्ञात लोग गला रेतने के बाद हाथ की नस काटकर मक्के के खेत में फेंककर फरार हो गए।गंभीर हालत में मासूम को इलाज के लिए जिला अस्पताल बहराइच में भर्ती कराया गया है।
थाना बौंडी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कौड़हा के ठकुराइन पुरवा गांव निवासी आशिफ पुत्र रमजान घर से पैसा लेकर बिस्किट लेने की बात कहकर निकला था।आरोप है कि अज्ञात लोगों ने बालक को अगवा कर बालक की हत्या के प्रयास से गला रेता और हाथ की नश काट दी।उसे मरा समझकर गांव के बाहर फेंककर हमलावर फरार हो गए।कुछ देर जब आशिफ घर नही पहुंचा तो परिजनों को चिंता होने लगी,अनहोनी की आशंका में परिवारीजन ग्रामीणों संग बालक की तलाश में निकल पड़े,गांव के बाहर मक्के के खेत में आशिफ को खून से लथपथ पड़ा देखकर परिजन वा ग्रामीण चकित रह गए।परिजनों ने आनन फानन में आशिफ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
चिकित्सकों ने मासूम की हालत गंभीर बताई है।
वही घटना की सूचना मिलते ही बौंडी थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।
मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे सीओ महसी जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मामले की जांच की जा रही है।परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
वही घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया की बच्चे के हाथ एवं गले में कटे होने का निशान पाया गया है।
बालक को चिकित्सकीय उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मौके पर गन्ने के खेत में तार की बाड़ भी लगी है,गन्ना भी टूटा हुआ पाया गया है।लड़के के पिता की तहरीर पर संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है,तथा जिनपे शक किया जा रहा है, उनसे पूछताछ करके घटना का सफल अनावरण करने के लिए बौंडी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।घटना की सत्यता का सही पता लगा करके सही अनावरण शीघ्र कर दिया जायेगा।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know