खेलों के सामूहिक आयोजन से छात्रों में एक दूसरे से आगे बढ़ने की भावना पैदा होती है। कुछ स्थानीय छात्र राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेलों में शामिल होकर देश व क्षेत्रवासियों का सम्मान बढ़ाते हैं। विधायक राम प्रताप वर्मा ने विकास खंड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार वितरण के दौरान कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद व व्यायाम छात्रों के लिए जरूरी है।
इमिलिया बनघुसरा के श्रीराम तीर्थ चौधरी इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने एथलेटिक्स, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी खेल में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी, बीडीओ उतरौला अनूप सिंह,प्रबंबक रामतीरथ इंटर कालेज इमलिया बनघुसरा रमाकांत वर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, रजा इमाम रिजवी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शबाना खातून, केशवराम तिवारी समेत अनेक अभिभावक व अध्यापक मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know