+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर+++
अयोध्या ...

सपा महिला सम्मेलन में छेड़ा महिला आरक्षण का मुद्दा... 

समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा ने पार्टी की सरकार बनने पर महिलाओं को दो हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन व पहले के मुकाबले दो गुना लोहिया आवास दिलाने का वादा किया तो वहीं सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव उनसे भी दो कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि जिस तरह से प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में महिलाओं के लिए आरक्षण लागू है, उसी तरह का फार्मूला अपना कर विधानसभा और लोकसभा में भी महिलाओं को आरक्षण दिलाया जाएगा।

गुलाबबाड़ी स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित महिला सभा के सम्मेलन को महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष संबोधित कर रही थीं। सम्मेलन की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सरोज यादव ने व संचालन अपर्णा जायसवाल ने किया। संयोजक अलका कुशवाहा रहीं। लीलावती ने आरोप लगाया कि बढ़ती महंगाई के सवाल पर सत्ता में आई भाजपा के राज में महंगाई बेलगाम हो गई। महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कहा कि आधी आबादी का सम्मान समाजवादी पार्टी में ही है। जब भी पार्टी की सरकार बनी महिलाओं के हित में कार्य किया गया। पूर्व विधायक अभय सिंह ने कहा कि सपा सरकार में बेटियों की सुरक्षा की गई । पूर्व सांसद मित्रसेन यादव को छठीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि दी गई। सम्मेलन में 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने