सदर विधायक पल्टूराम ने साढ़े चार वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों को गिनाया
सीवर लाइन, मेडिकल कॉलेज और रिंग रोड विधानसभा की बड़ी उपलब्धि : सदर विधायक पल्टूराम


बलरामपुर । प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक साढ़े वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताया जा रहा है इसी क्रम में बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम ने पत्रकार वार्ता करके विधानसभा बलरामपुर की उपलब्धियों को गिनाया इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह 'बैस', जिला उपाध्यक्ष परमजीत सिंह, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, विस्तारक विपिन तिवारी उपस्थित रहे । 
सदर विधायक पल्टूराम ने प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पू्र्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के मूल मंत्र पर चलते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया गया है । प्रदेश सरकार बनते ही विधानसभा बलरामपुर में 12 हजार से ज्यादा किसानों का कृषि ऋण माफ किया गया वही सौभाग्य योजना के तहत 600 से अधिक मजरों में विद्युतीकरण किया गया जिसमें 28 हजार से ज्यादा घरों में बिजली पहुँचाई गई, 35 हजार से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए गए, 60 आंगनबाड़ी केंद्र बनाये गये, ग्राम खुटेहना में गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना, विधानसभा में जिगना व नगर के पूरब टोला विद्युत उपकेंद्र की स्थापना, श्रीदत्तगंज को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ, 37 हजार से ज्यादा लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 2 हजार रूपये की तीन किस्त दी जा रही है  सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि 1997 में जनपद का गठन होने के बाद किसी ने भी विधानसभा बलरामपुर के विकास का कार्य नहीं किया, प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद विधानसभा को रिंग रोग, हाइवे, फुलवरिया बाईपास पर ओवर ब्रिज, मेडिकल कॉलेज, बलरामपुर नगर में सीवर लाइन का सौगात प्राप्त हुआ है, इसके अलावा घुघुलपुर में राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय बालिका डिग्री कालेज, श्रीदत्तगंज के तेनुई में राजकीय बालिका इंटर कालेज का निर्माण किया जा रहा है । महदेईया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया है ।
आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने