*दैवीय आपदा प्रभावित व्यक्तियों को दी गयी सहायता धनराशि*


बहराइच 15 सितम्बर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बताया कि तहसील नानपारा के ग्राम बौण्डी के बृजलाल पुत्र ढ़ोढे, बैजनाथ पुत्र विद्या प्रसाद, ग्राम वितनियां के कुन्नू पुत्र भीखू, अलीराज पुत्र हसन, जुबेर पुत्र अलीरजा, ग्राम पाठकपुरवा के शोभाराम पुत्र केशवराम का पक्का/कच्चा पूर्ण मकान सरयू नदी में समाहित हो जाने के फलस्वरूप रू. 95,100=00 की दर से कुल 06 व्यक्तियों रू. 05 लाख 10 हज़ार 100 की गृह अनुदान की सहायता धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। 
 इसके अलावा तहसील नानपारा अन्तर्गत 08 व्यक्तियों, तहसील मिहीपुरवा मोतीपुर का 01 व्यक्ति तथा तहसील महसी के 02 व्यक्तियों की झोपड़िया सरयू/घाघरा नदी में समाहित हो जाने के फलस्वरूप प्रति पीड़ित व्यक्तिय रू. 4,100=00 की दर से कुल धनराशि रू. 45 हज़ार 100 की गृह अनुदान की सहायता धनराशि उपलब्ध करायी गयी है।
इसी प्रकार तहसील महसी के ग्राम घुरेहरा नकदिलपुर निवासी शिवभोला पुत्र राम सिंह का एक पशु भैस की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने कारण पशु स्वामी को रू. 20 हजार अनुग्रह सहायता धनराशि उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त अतिवृष्टि के कारण तहसील नानपारा के 17 व्यक्तियों, तहसील मिहींपुरवा मोतीपुर के 04 व्यक्तियों की झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण रू. 3200 प्रति प्रभावित व्यक्ति की दर से 67 हजार 200 रूपये का ग्रह अनुदान दिया गया है। उक्त के अतिरिक्त अग्निकांड के कारण तहसील महसी के 05, कैसरगंज के 01, नानपारा 01, मिहींपुरवा मोतीपुर के 01 व्यक्तियों के मकान अग्निकांड से जल जाने के कारण धनराशि कुल 41 हजार 300 रूपये अहेतुक/अनुग्रह अनुदान सहायता धनराशि का वितरण किया गया है।



तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने