छात्र/छात्राओं को सडक़ सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
उतरौला (बलरामपुर) जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम के आदेश के अनुपालन में भारतीय विद्यालय इ०का०उतरौला के परिसर में सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं को सडक़ सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। तत्पश्चात सडक़ सुरक्षा पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कई विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जासमीन बानो कक्षा 10 डी ने प्राप्त किया। कक्षा 10 डी की ही छात्रा इशिता श्रीवास्तव ने द्वितीय,सृष्टि कसौधन तृतीय, सन्ध्या देवी चतुर्थ, कक्षा 9 की प्रियंका देवी ने पंचम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य के०के०सरोज ने प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी विद्यार्थी सडक़ सुरक्षा के नियमों का अनुपालन अवश्य करें। सडक़ पर अपने बांयी तरफ ही चलें। सडक़ पार करते समय दोनों तरफ भलीभांति ढंग से देखकर ही सडक़ पार करें। तेजगति से वाहन न चलाएं। अपने घर परिवार के लोगों को भी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करें। यात्रा के दौरान जल्दबाजी न करें। शिक्षक दुर्गा प्रसाद ने कहा कि सभी बच्चे सावधानी व पूर्ण सजगता के साथ सडक़ पर चलें। विद्यालय आते-जाते समय वाहनों से उचित दूरी बनाएं रखें। सडक़ पर एक साथ समानांतर न चलें। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक राम मोहन श्रीवास्तव, उत्तम कुमार श्रीवास्तव,दुर्गा प्रसाद, दुर्गेश कुमार, शरद श्रीवास्तव,सुरेंद्र कुमार, दीपक कुमार चौरसिया, वरिष्ठ लिपिक अमरेश पाण्डेय, सीताराम वर्मा, प्रेम कुमार त्रिपाठी, राजेन्द्र त्रिपाठी, नान बाबू, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
--------
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know