*मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत पयागपुर पुलिस ने अकरौरा गांव में मिशन शक्ति कक्ष में बैठक कर गांव की महिलाओं को सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं से अवगत करा टोल फ्री आपातकालीन नंबरों की जानकारी दी* 
आज दिनांक 21.09.2021 को बहराइच पुलिस द्वारा  श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदया की अगुवाई में महिला सशक्तिकरण की पहल को लेकर चलाए जा रहे अभियान मिशन अपराजिता कार्यक्रम के अगले दौर में पयागपुर पुलिस द्वारा ग्राम अकरौका में मिशन शक्ति कक्ष में बैठक की गई। इस कार्यक्रम के दौरान उपनिरीक्षक श्रीनारायण राय बीट पुलिस अधिकारी मु0 आरक्षी रमेश यादव, आरक्षी रवि शंकर तथा बीट की महिला पुलिस अधिकारी अंतिमा व अंशु शुक्ला द्वारा गांव की महिलाओं को सम्मान, स्वावलंबन व महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधो जैसे घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडन आदि विषयों के बारे में जागरूक किया गया साथ ही साथ महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा का वादा देते हुए सरकार द्वारा महिलाओं हेतु प्रदत्त योजनाओं व आपातकालीन टोल फ्री नंबरों की भी जानकारी दी गई ।


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने