राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ भव्य शुभारम्भ 
कुपोषित बच्चें की मां को दान की गयी दुधारू गाय 
जागरूकता वाहन को किया गया रवाना 
बहराइच 01 सितम्बर। शासन के निर्देश के क्रम में विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम अमीनपुर नगरौर में ं01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2021 तक आयोजित होने वाले चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह का जिलाधिकार डा. दिनेश चन्द्र द्वारा मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य के साथ दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा ग्राम मोहम्मद नगर बड़हिन बाग में अति कुपोषित बच्चें की मां श्रीमती सीमा देवी को पोषण मिशन अन्तर्गत संचालित मा. मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत दुधारू गाय दान की गयी तथा हरी झण्डी दिखाकर पोषण जागरूकता रथ को रवाना किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान 05 गर्भवती महिला की गोदभराई तथा 05 बच्चों का अन्नप्रसन्न कराया गया तथा 05 गर्भवती महिलाओं एवं 05 बच्चों के परिवारों को सहजन, अमरूद, करौंदा का पौधा वितरण किया गया। इसके अलावा 10 किशोरियों को पोषण किट तथा 25 लाभार्थियों को सहजन, अमरूद, करौंदा का पौध भी वितरण किया गया। आम जनमानस में स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ चन्द्र द्वारा पोषण गुब्बारा खुले आकाश में छोड़ा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि टीम भावना के साथ बेहतर तालमेल एवं समन्वय से राष्टीय पोषण माह को सफल बनाये। कार्यक्रम के दौरान अधिवर्षत की आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्त हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी.सिंह को शाल व पुष्प गुच्छ भेंट कर दी गयी भावभीनी विदाई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार दुबे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने