बुखार के सम्बन्ध में किसी भी सहायता व जानकारी के लिए कन्ट्रोल रूम नम्बर पर तत्काल सम्पर्क करेः-अविनाश कुमार
हरदोई जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि आज 28 सितम्बर 2021 को जनपद में मलेरिया के कुल 354 टेस्ट किये गये जिसमें से 02 पॉजीटिव मामलें पाये गये तथा डेंगू के कुल 119 टेस्ट किये गये जिनमें से आज 06 मामले पॉजीटिव पाये गये। जनपद में कुल सक्रिय डेंगू मामलों की संख्या 29 है जिसमे से कुल 07 मरीज अस्पताल में भर्ती व 22 मरीज घर से ही उपचार ले रहे हैं। डेंगू के लिए जिला चिकित्सालय हरदोई में 10 बेड व सभी सामुदायिक केन्द्रों पर 05-05 बेड की व्यवस्था की गयी है। उन्होने बताया कि टेस्टिग हेतु कुल 22 टीमों को लगाया गया, जिले में आवश्यक दवाओं की कोई कमी नहीं है और बाजारों में जमाखोरी कर कृत्रिम कमी पैदा करने वाले दवा विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये है तथा सम्पूर्ण जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में निरन्तर साफ-सफाई व सेनेटाईजेशन का कार्य कराया जा रहा है। आज जनपद के नगरीय क्षेत्रों में कुल 122 टीमों द्वारा 243 वार्डो में सफाई एवं 206 वार्डो में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया ।
हिन्दीसंवाद के लिए हरदोई से सचिन की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know