चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में योगा और आयुष पर एक चौपाल का हुआ आयोजन
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अम्बेडकर नगर।भारत सरकार द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत माह सितंबर 2021 को चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाए जाने के क्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी भीटी बलराम सिंह ने काही ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर पोषण और योगा एवं आयुष पर एक चौपाल का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी भीटी संतोष कुमार ओझा ने किया।
ग्राम प्रधान पंकज राय, मुख्य सेविका उमा सिंह, मुख्य सेविका कांति त्रिपाठी और काही ग्राम सभा के कार्यकत्री आरती यादव ,संगीता किरण शुक्ला, किरण देवी, मालती महापारा की रेखा देवी, ललिता यादव, उमा श्रीवास्तव ,सरोजा, दशरथ देवी एवं अन्य कार्यकर्ताओं सहायकों एवं ग्राम सभा की महिलाओं ने अपना प्रतिभाग किया।
योग गुरु डॉ ललित कुमार तिवारी ने योगा और आयुष पर जहां विस्तार से चर्चा की और सुपोषण के लिए योगा एवं आयुष के महत्व को बताया,
वही लाभार्थियों को तुलसी चिरायता गिलोय नींबू आंवला अमरूद के औषधीय गुण का तथा समय अनुसार सीजन के अनुसार इनको लेने की सलाह दी,
वही विभिन्न प्रकार के प्राणायाम कराके लोगों को अपने स्वास्थ्य रक्षा के बारे में बताया,
वही परियोजना अधिकारी बलराम सिंह ने पोषण की प्रमुख इकाई किशोरी पर विस्तार से चर्चा की कैसे हम एक श्रेष्ठ स्वस्थ किशोरी से स्वस्थ मां बनने की अपेक्षा रख सकते हैं,
और स्वस्थ माँ से स्वस्थ संतान की प्राप्ति कर सकते हैं यदि हमारी किशोरी को समुचित आहार दिया गया,
और समय-समय पर उसका टीकाकरण और आयरन की गोली दी गई तो वह एक स्वस्थ मां के रूप में 18 वर्ष की बाद अपना जीवन शुरू कर सकती है,
और इसके पश्चात गर्भ धारण करके गर्भावस्था में चतुरंगी आहार उचित मात्रा में विश्राम तथा मौसम के अनुसार फल और सब्जियों को खानपान में शामिल करके अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सकती है,
और अपने ऊपर आश्रित एक जीव को भी स्वस्थ रख सकती है।
सीडीपीओ ने जीवन की 1000 दिन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कार्य कृतियों का आवाहन किया कि वह गृह भ्रमण करके लाभार्थियों को स्वास्थ्य एवं पोषण की शिक्षा दें।
इसके पश्चात उप जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए लोगों से जीवन के स्वास्थ्य एवं पोषण की रक्षा के अनेक तरीके बताएं
और चौपाल में बताए हुए सुपोषण के लिए योगा एवं आयुष को जीवन में अनुपालन करने के लिए जोर दिया,
इसके पश्चात चौपाल में बुलाई गई 4 गर्भवती महिलाओं को पोषण की टोकरी सीडीपीओ बलराम सिंह के साथ देकर के उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की,
जिन गर्भवती महिलाओं को पोषण टोकरी दी गई उनका नाम श्रीमती नीलू वाइफ ऑफ विवेक श्रीमती सविता वाइफ ऑफ नारायण श्रीमती दुर्गावती वाइफ ऑफ शिवनारायण श्रीमती मीनू है यह सब काही ग्राम सभा की निवासी हैं।
इसके पश्चात काही ग्राम सभा के आंगनबाड़ी केंद्र के समक्ष उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा और सीडीपीओ बलराम सिंह ने आंवला अमरूद और नींबू के वृक्ष लगा कर के फलदार वृक्ष को लगाने एवं उनके संरक्षण पर ग्राम वासियों को विशेष शिक्षा दी,
इसके पहले सीडीपीओ ने कार्यकर्ताओं संग श्रमदान करके आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर और बाहर साफ सफाई करके प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया,
तथा अंत में महिला सशक्तिकरण पर एक शपथ भी कराई पोषण टोकरी में मौसमी फल यथा सेब केला नाशपाती अमरूद तथा मौसमी साग सब्जियां और चना की दाल तेल गुड भुना चना आयरन फोलिक एसिड की गोलियां रखी गई
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know