जौनपुर : अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में महिला व युवक की मौत हो गई। मृत महिला का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
खुटहन प्रतिनिधि के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हम्जापुर गांव की 33 वर्षीय बीनू देवी पत्नी भारत गौतम हाल में ही अपने मायके गांव पिलकिछा आई थीं। सोमवार को दोपहर अपने पिता मुनक्का गौतम से आधार कार्ड बनवाने रामनगर बाजार जाने की बात कहकर 19 वर्षीय भाई सनी गौतम के साथ बाइक से निकली थीं। पिलकिछा तिराहा के पास बदलापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार टक्कर मारती हुई निकल गई।
बहन-भाई घायल हो गए। ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने बीनू को देखते ही मृत घोषित कर दिया। उधर, घटनास्थल से कुछ दूरी पर कार लाक कर सवार लोग भाग गए। हादसे की खबर लगने पर मृतका के मायके व ससुराल पक्ष के लोग सीएचसी पहुंचकर रोने-बिलखने लगे। मृतका दो बच्चों की मां थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
चंदवक प्रतिनिधि के मुताबिक स्थानीय बाजार के दक्षिणी छोर पर स्थित हरिहरपुर चौराहे के समीप सोनकर बस्ती निवासी 30 वर्षीय अनिल सोनकर पुत्र जीऊत सोनकर सोमवार की सुबह नित्य की भांति वाराणसी सब्जी मंडी जा रहा था। घर के पास सड़क पार करते समय आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने रौंद दिया। बुरी तरह से घायल अनिल सोनकर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस दुर्घटना करने वाली कार व चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मृतकों के घर कोहराम मचा रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know