*राज्य परियोजना कार्यालय की दो सदस्यीय टीम ने किया विद्यालय का दौरा* 
*चित्तौरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय कमोलिया ख़ास पहुंच टीम ने लिया जायजा, जताया संतोष।*

*बहराईच, गुरुवार को जनपद के चित्तौरा विकास खण्ड अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय कमोलिया ख़ास में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की दो सदस्यीय टीम ने विद्यालय का भ्रमण किया। प्रधानाध्यापिका अफसाना बेगम के अनुसार समग्र शिक्षा से राज्य सलाहकार सरिता सिंह, व एससीआरटी लखनऊ से महेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत कमोलिया ख़ास स्थित विद्यालय का निरीक्षण किया। खराब मौसम के बावजूद विद्यालय में 40 बच्चे मौजूद थे। निरीक्षण में टीम ने बच्चों से गणित अंग्रेजी व सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जिसका बच्चो ने बखूबी उत्तर दिया। टीम की सरिता सिंह ने विद्यालय की शैक्षिक प्रगति पर संतोष प्रकट किया। इसके अलावा निरीक्षण में टीम ने विद्यालय के अभिलेखीकरण तथा भौतिक परिवेश की भी सराहना की। इस अवसर पर शिक्षिका आँचल श्रीवास्तव, अंजना सिंह व रसोईयागण मौजूद रहे।*


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने