सादुल्लाह नगर पुलिस ने अनूठी पहल करते हुए प्रौढ़ शिक्षा की शुरुआत की
सादुल्लाह नगर के बरईडीह में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेकृष्ण उपाध्याय व महिला आरक्षीयों ने निरक्षर प्रौढौं को अक्षर की पहचान बताई व अक्षर लिखने के गुर सिखाए व प्रौढौं को कापी पैंसिल, रबर कटर आदि वितरित कीए गये
व निरक्षर प्रौढौं को साक्षरता के प्रति जागरूक किया शुक्रवार को प्रौढौं को साक्षर बनाने की कक्षा संचालित करते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने कहा कि पुलिस अधीक्षक बलरामपुर हेमंत कुटियाल के दिशा निर्देशन में थाना क्षेत्र के सभी गाँव व मुहल्लों में प्रौढ साक्षरता अभियान चलाया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि
प्रौढ़ शिक्षा का उद्देश्य उन प्रौढ व्यक्तियों को शैक्षिक विकल्प देना है, जिन्होंने यह अवसर गंवा दिया है और औपचारिक शिक्षा आयु को पार कर चुके हैं, लेकिन अब वे साक्षरता, आधारभूत शिक्षा, कौशल विकास (व्यावसायिक शिक्षा) और इसी तरह की अन्य शिक्षा सहित किसी तरह के ज्ञान की आवश्यकता का अनुभव करते हैं
ध्यातव्य हो कि बीते दिनों थाना निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान ने शिकायत दर्ज पंजिका में फरियादीयों के अंगूठा निशान देखकर अधीनस्थों को अपने अपने हल्के में प्रौढ शिक्षा अभियान चलाकर लोगों को साक्षर करने का निर्देश दिया था प्रौढ शिक्षा अभियान में
महिला आरक्षी गायत्री प्रजा पति, पूजा यादव, रमेश सिंह,राम मिलन यादव, सुनील कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know