बीएचयू के लिए स्थायी वाइसचांसलर की एक बार पुन: नए सिरे से खोज शुरू की गई है। इस संबंध में मंगलवार को नए वीसी के लिए विज्ञापन जारी हुआ है। बीएचयू की वेबसाइट www.bhu.ac.in पर आवेदन का पूरा प्रोफार्मा भी अपलोड किया गया है।शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग की ओर मिले दिशा निर्देशों के अनुपालन में जारी विज्ञापन में आवेदन की अंतिम तारीख 24 सितंबर है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुलपति प्रो. राकेश भटनागर का कार्यकाल इस वर्ष 28 मार्च को समाप्त हो गया। उनका कार्यकाल समाप्त होने के करीब चार माह पूर्व नौ दिसंबर-2020 को अगले कुलपति के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। फरवरी में तीन सदस्यीय सर्च कमेटी का गठन भी हो गया था। बीएचयू के इतिहास में पहली बार अगले वीसी के चयन के लिए सर्च कमेटी ने बीएचयू कैंपस में ही साक्षात्कार लेने का निर्णय किया था। 10 से 12 फरवरी तक आवेदकों के साक्षात्कार लेने वाली कमेटी के अध्यक्ष गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. हंसमुख अढ़िया बनाए गए थे। उनके अलावा सर्च कमेटी में अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय हैदराबाद के वीसी प्रो. ई. सुरेश कुमार तथा आईआईएम नागपुर के निदेशक प्रो. भमा आर्य मैत्री शामिल थे। आवेदन के बाद चुने गए 13 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के लिए सर्च कमेटी के सदस्य बनारस पहुंच भी गए थे लेकिन अंतिम समय में साक्षात्कार रद कर दिया गया था।
कोट
शिक्षा मंत्रालय से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बीएचयू के अगले वीसी की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। यह विज्ञापन बीएचयू की वेबसाइट के साथ ही हिंदी के तीन और अंग्रेजी के तीन राष्ट्रीय समाचार पत्रों के लिए भी जारी किए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know