शिक्षक संकुल गुमाई की मासिक बैठक सम्पन्न एआरपी जयनारायण श्रीवास एवं विनोद पटेल ने मिशन प्रेरणा के लक्ष्य बताये
बांदा। जनपद अंतर्गत ब्लाक महुआ के संकुल गुमाई के संकुल शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों की मासिक मीटिंग कम्पोजिट स्कूल कल्हरा में सम्पन्न हूई जिसमें संकुल के सभी प्रधानाध्यापकों एवं संकुल शिक्षकों ने सहभागिता करके मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों, स्कूल रेडीनेस एवं डीबीटी प्रक्रिया को समझा। मीटिंग प्रशिक्षक के तौर पर बीआरसी महुआ से जय नारायण श्रीवास(एआरपी- अंग्रेजी) एवं विनोद पटेल (एआरपी- हिंदी) उपस्थित रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष के पी सिंह ने शिक्षकों की समस्यायों के समाधान पर चर्चा की। खंड शिक्षा अधिकारी अम्बिका प्रसाद ओझा ने उपस्थित शिक्षकों को वीडियो काल के माध्यम से मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कोरोना काल के पश्चात बच्चे उत्साह से स्कूल आ रहे हैं। शिक्षक-शिक्षिकाओं के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है कि बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने और मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को हासिल करने में जुट जायें। आप सफल होंगे, विश्वास है। मीटिंग की शुरुआत प्रशिक्षकों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। परस्पर परिचय के पश्चात प्रशिक्षक जय नारायण श्रीवास ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम को अपनाते हुए बच्चों के साथ संवाद करते हुए गतिविधियां आयोजित करें जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जगे। साथ ही डीबीटी के माध्यम से बच्चों को यूनीफार्म, जूते-मोजे, स्वेटर, बैग आदि के लिए फंड ट्रांसफर किया जायेगा जिसके लिए सभी बच्चों को पंजीकरण करवायें। विनोद पटेल ने प्रेरणा लक्ष्य ऐप, रीडिंग एलांग आदि ऐप के माध्यमों से पढ़ाने को प्रेरित किया। वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षक प्रमोद दीक्षित मलय ने गीत (मत रोको गंगा की धारा, अविरल बहने दो) प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया। आभार प्रदर्शन राजेश सचान ने एवं संचालन सुशील खरे ने किया । बैठक में जयकांत मिश्रा, सविता, रामकिसुन, अम्बिका द्विवेदी, भास्कर तिवारी, रीता, शशिकांत उपाध्याय, गीता देवी, प्रदीप, राजा भईया, शिवकुमार आदि शामिल रहे।
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
रोशन कुशवाहा ( जिला संवाददाता )
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know