अंबेडकर नगर अकबरपुर जहां करीब 1 लाख आबादी वाला शहर जलमग्न हो गया है वहीं जिला प्रशासन कोई ठोस रणनीति बनाने में नाकामयाब दिख रही है जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ फोटो सेशन तक ही सीमित है अगर देखा जाए तो तमसा रोड रेलवे स्टेशन रोड गड़ाए रोड जोहरडी क्रॉसिंग से शहजाद पुर वाली रोड पूरी तरह से 3 से 4 फुट पानी ऊपर बह रहा है लेकिन प्रशासन की ढुलमुल रवैया से यहां के निवासियों में प्रशासन के प्रति आक्रोश पनप रहा है सबसे बड़ी दिक्कत है पंडा टोला की तरफ रपटा पुल जो पीपे पर ही टिकी हुई है और सारा कचरा वहां रुका हुआ है जिससे जल निकासी होने में सबसे बड़ी समस्या आ रही है कल रात 8:15 बजे एसडीएम सदर जोहड़ी क्रॉसिंग आते हैं गाड़ी से उतर कर 12 लोगों को इकट्ठा कर भोजन का पैकेट वितरण कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते हैं लेकिन जब डिब्बे की खोल कर देखा गया तो उसमें मात्र चार पूडी तीन चम्मच सब्जी पाया गया ऐसे में क्या बाढ़ पीड़ितों के मदद हो पाएगी यह भी अपने आप में एक अहम सवाल है बिजली महकमा का देखा जाए तो यह भी समय अपने कार्यों में फिसड्डी साबित हो रही है लाइट कब जाएगी कब आएगी उपभोक्ता को पता ही नहीं है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने